Thursday 11 June 2015

Definition of Computer in Hindi

  • Computer को हिंदी में संगणक कहा जाता है।  
  • कंप्यूटर बिजली या बैटरी से चलने वाला एक यन्त्र या मशीन है जिसकी प्रक्रिया तीन चरणो में पूरी होती है  इनपुट - प्रोसेस - आउटपुट (कंप्यूटर से प्राप्त होने वाले परिणाम ) . इसका मतलब ये हुआ की जब हम कंप्यूटर में कोई डेटा इनपुट करते है तो कंप्यूटर उस डेटा को सबसे पहले प्रोसेस करेगा फिर यूजर को आउटपुट प्रदान करेगा। 
Term  Computer stands for :
C=Compute,
O = Operate,
M=memory,
 P= Print,
U=  Update,
T = Tabulate,
E =  Edit,
R =  Response

No comments:

Post a Comment