Thursday, 11 June 2015

EMail (electronic mail) in Hindi

EMail (ईमेल) :
  • EMail का पूरा नाम electronic mail है।  
  • ईमेल के द्वारा दो कम्प्यूटरों के बीच इलेक्ट्रॉनिक पत्र या सन्देश भेजा जाता है।
  • ईमेल के भाग: हैडर, सन्देश व सिग्नेचर।  
  • इंटरनेट ईमेल एड्रेस सभी यूजर के लिए विशिष्ट होते है न की सभी के लिए एक समान।
  • किसी व्यक्ति या संस्था को ईमेल भेजने के लिए सबसे पहले उनका ईमेल अड्रेस जानना जरुरी होता है।
  • सबसे पहले ईमेल का अविष्कार सबीर भाटिया द्वारा किया गया . सबीर भाटिया ने Hotmail बनायीं थी जिसके बाद में Microsoft ने खरीद लिया था।
  • Signin (पहले से बना हुआ ईमेल id जिसमे login करके ईमेल एड्रेस खोला जाता है signin कहलाता है)  Signup (नया ईमेल id बनाना signup कहलाता है।
  • BCC : BCC का पूरा नाम Blind Carbon Copy है। जब भी हम किसी को ईमेल भेजते है तो To और CC fields के reciepients को यह पता नहीं चलेगा की BCC फील्ड में कोनसा reciepient था।  

  • CC: CC का पूरा नाम Carbon Copy है।  
  • उदहारण : Google Mail (GMail), Rediffmail, Yahoomail, Hotmail/Outlook 

2 comments:

  1. Hi friends
    This site is pretty good, I've found a new site to see movies. the site is very good complete. so many famous films and the latest movies are ready to be seen. If you like to see movies, you should try too! this is the site:

    👉 Full HD Hollywood Hindi Dubbed Movie Sites

    👉 Full HD Bollywood Latest Movie Sites

    And more…


    ReplyDelete