Thursday 11 June 2015

Important Computer Terminology in Hindi

कंप्यूटर से सम्बंधित शब्दावली 
Data : निर्देश तथा सूचनाये जिन्हे कंप्यूटर में स्टोर करने या अन्य कार्यो को करने के लिए प्रयुकत किया जाता है।
Database : बहुत सी सूचनाओ का समूह
Desktop (डेस्कटॉप): बूट होने के बाद जब हमारा कंप्यूटर उपयोग के लिए तैयार होता है, तो जिस स्थान को हम देख पाते है वह डेस्कटॉप कहलाता है।
Data  Mining (डाटा खनन): खुदरा विक्रेताओ द्वारा खरीददारों के रुझानों का पता लगाने हेतु किया जाता है
Data Base management system (DBMS): ये बहुत से प्रोग्रामो का समूह होता है  जिसके द्वारा डाटा को व्यवस्थित करने, सुचना देने अथवा उसमे परिवर्तित करना।
Cursor: टेक्स्ट लिखते समय कंप्यूटर स्क्रीन पर ब्लिंक करने वाली कड़ी रेखा को cursor कहते है।
Computer forensic : एक अपराधी के कंप्यूटर से हटा दिया या क्षतिग्रस्त फाइलों लो ठीक करने और  क्षमता
Nanoscience : १ से १०० नैनोमीटर तक के आकर के अणुओ का अध्यन किया जाता है।
Version : यदि हम किसी सॉफ्टवेयर या फाइल के संस्करणों का पता लगाना चाहते है तो हम version फीचर का प्रयोग करेंगे।  
Compiler : उच्च स्तरीय भाषा को मशीनी भाषा में बदलने हेतु प्रयुक्त मशीन
Assembler : ऐसी मशीन जो असेंबली भाषा को मशीन लैंग्वेज में परिवर्तित हो जाता है।
Chat : इंटरनेट के द्वारा दूर स्थित अपने मित्र या सग्गे सम्भंधियो से इंटरनेट के माध्यम से वार्ता करना 
इंटरनेट (Internet )

  •              विश्व की सबसे बड़ी पर्सनल कंप्यूटर नेटवर्क सेवा, इंटरनेट को सुचना राजपथ भी कहते है।   
  •              पुरे विश्व के कम्प्यूटर्स को आपस में जोड़ने वाला नेटवर्क ही इंटरनेट कहलाता है।
  •              इंटरनेट का जनक : विन्ट सर्फ 
  •              इंटरनेट की स्पीड को MBPS  या KBPS में मापा जाता है।
  •              इंटरनेट की सबसे महत्वपूर्ण property होती है - दुसरो के साथ connect करना 

Intranet : किसी कंपनी या संस्थान के स्वय के नेटवर्क को intranet कहते है।  
Register: computers में रजिस्टर मेमोरी को अक्सर प्रयोग की जाने वाली सुचना का संग्रह करने में प्रयुक्त किया जाता है।  
Protocol 

  • यह एक ऐसी मानक औपचारिक प्रक्रिया है जिसके माध्यम से कंप्यूटर नेटवर्क में अंकीय संचार किया जाता है। 
  • नियमो और मानको के आधार पर इंटरनेट पर सुचना और संदेशो को भेजा जाता है, प्रोटोकॉल कहलाता है।    उदहारण: TCP/IP .  TCP/IP एक स्टैण्डर्ड इंटरनेट प्रोटोकॉल है। 

Browser (ब्राउज़र )

  • यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसके द्वारा यूजर सूचनाओ को प्राप्त करने के लिए इंटरनेट में प्रवेश करता है।
  • उदहारण: नेटस्केप नेविगेटर, google chrome, internet explorer , apple safari, mozilla firefox , Opera आदि। 


Web Server (वेब सर्वर): यह प्रोग्राम वेब ब्राउज़र के द्वारा संसाधनो को प्राप्त करने के लिए यूजर द्रव किये गए अनुरोध को पूरा करता है 
Network (नेटवर्क): कई सिस्टमों को एक साथ जोड़कर बनाये गए संजाल को नेटवर्क कहते है इसके द्वारा कई जगह एक साथ सूचनाओ का आदान प्रदान संभव है.)  ,
Homepage (होमपेज): यह किसी भी वेबसाइट का शुरुआती प्रदर्शित पेज है जिसमे सूचनाए हाइपरलिंक द्वारा जोड़ी जाती है
Webpage (वेबपेज): होमपेज पर बने हाइपरलिंक पर क्लिक करने पर जो पेज हमारे सामने खुलता है उसको वेबपेज कहते है 
Website (वेबसाइट): 

  • वेबपेजों के समूह को वेबसाइट कहते है जिसे फोटो, ऑडियो, वीडियो आदि का समावेश होता है। 
  • प्रथम वेबसाइट का निर्माण टिम बेर्नेर्स ली ने किया था , इन्हे World Wide Web (WWW) का संस्थापक कहा जाता है।

Hyperlink (हाइपर लिंक)
  • वेबपेज पर मौजूद वे शब्द या चित्र जिस पर क्लिक करने पर उस शब्द या चित्र से सम्बंधित सुचना एक अलग वेबपेज पर आ जाती है हाइपर लिंक कहलाता है
  • जब किसी वेबसाइट को विकसित किया जाता है तो hyperlink के माध्यम से विभिन interlinked files को एक साथ रखा जाता है।  
  • वर्तमान document की किसी location को किसी दूसरे डॉक्यूमेंट या वेबसाइट से जोड़ना ही हाइपर लिंक कहलाता है।  
Online (ऑनलाइन): जब यूजर इंटरनेट पर जानकारियो व सेवाओ का अध्ययन करता है तब कहा जाता है की यूजर ऑनलाइन है
Offline (ऑफलाइन): इसमें यूजर इंटरनेट पर मौजूद सूचनाओ को अपने कम्यूटर या मोबाइल पर स्टोर करके इंटरनेट संपर्क काट देता है
Server (सर्वर): वह कंप्यूटर जो इंटरनेट प्रयोग करने वाले सिस्टम को सूचनाये प्रदान करने की क्षमता रखता हो, किसी भी नेटवर्क में यह सबसे महत्वपूर्ण कंप्यूटर होता है
Surfing (सर्फिंग): इंटरनेट के नेटवर्क में सूचनाओ को खोजना ही सर्फिंग कहलाता है
Packets (पैकेट्स): इंटरनेट पर भेजी गई सुचना छोटे छूटे टुकड़ो में विभाजित होती है जिसे पैकेट्स कहते है
Dragging (ड्रैगिंग) : किसी आइकॉन को डेस्कटॉप पर एक जगह से दूसरी जगह ले जाना
Newsgroup (न्यूज़ ग्रुप) : इंटरनेट पर किसी विशेष विषय पर चर्चा करना / कराना
Navigating (नवीगेटिंग) : वेब की दुनिया में एक वेबसाइट से दूसरी वेबसाइट पर जाना
Installation (इंस्टालेशन): कंप्यूटर कोई भी एप्लीकेशन स्थापित करने को इंस्टालेशन कहते है।
Modem (मॉडम )

  • Modem शब्द Modulator-Demodulator से बना है।   
  • Modem एक डिवाइस, इसको फ़ोनलाइन   से जोड़ा जाता है।  या modem एक यंत्र जिसके द्वारा आंकड़ों को टेलीफोन लाइन के माध्यम से बाइनरी संकेतो के द्वारा भेजा जाता है , 
  • Modem डाटा को डिजिटल से एनालॉग व  एनालॉग से डिजिटल signal में convert करता है।  
  • Modem की data transfer rate को bits per second में नापते है।  

Program : निर्देशो का ऐसा समूह जो कंप्यूटर को यह बताता है की क्या करना है।
USB : का मतलब Universal Serial Bus है। 
File system: file system के उदहारण FAT, FAT-32, NTFS 
GUI : का मतलब Graphic User Interface है।  
Computer Operator (कंप्यूटर ऑपरेटर) : वह व्यक्ति जो कंप्यूटर पर काम करता है।  
Humanware  वह व्यक्ति जो कंप्यूटर पर काम करने के साथ साथ उसका management भी करता है।  
Compress File : winzip , winrar, pkzip आदि फाइल को compress करने के सॉफ्टवेयर है। 
Multitasking : एक ऑपरेटिंग सिस्टम में एक ही समय में एक से अधिक एप्लीकेशन के चलाने को multitasking कहते है।  
Backup : इसमें प्रोग्राम फाइलों की प्रतिया बनाई जाती है जिनको मूल फाइल खो जाने की स्थिति में काम में लिया जाता  है। 
Task Manager : प्रोसेसर को व्यस्त करने वाले प्रोग्राम को पहचानने वाली utility को task manager कहा जाता है।  
Desktop : बूट (कंप्यूटर का पावर ओन करने के बाद स्टार्ट होना  ) होने के बाद जब हमारा कंप्यूटर उपयोग के लिए तैयार होता है, जिस भाग को हम देख पाते है उसे डेस्कटॉप कहते है।  
Control Panel : विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को manage करने हेतु Control Panel टूल का प्रयोग किया जाता है।  
Booting : ऑपरेटिंग सिस्टम को कंप्यूटर की मेमोरी में लोड करने के प्रोसेस को booting कहा जाता है।   
Cookies: यूजर के बारे में सुचना संगृहीत करने वाली files cookies कहलाती है।
Firewall: यह एक सुरक्षा प्रणाली है जो किसी भी नेटवर्क को बाहरी खतरों से सुरक्षित रखता है।  यह authenticity चेक करता है।  

4 comments: