Parts of Computers (कंप्यूटर के भाग :
कंप्यूटर के चार मुख्य भाग होते है जैसे CPU, Monitor, Mouse, Keyboard etc.
अ. CPU :
Arithmatic Logical Unit (ALU) - ये arithmatic और logical कार्य करती है।
Control Unit (CU): ये memory से निर्देशो को decode करके उनकी पलना करवाती है।
अभी वर्तमान में दो प्रकार के CPU चलन में है ३२ bitऔर 64 bit
ब. Monitor:
स. कीबोर्ड
Endkey : दबाने से कर्सर लाइन के अंत में पहुंच जाता है।
Num Lock : नंबर पैड कार्य करने लगता है व निष्क्रिय होने पर एरो keys की तरह कार्य करने लगता है।
Shift key : Capslock के साथ काम करने पर स्माल अक्षर बनता है और capslock के बिना इस्तेमाल करने पर capital लेटर की तरह काम करता है।
विंडोज़ में किसी फाइल या फोल्डर को हमेश के लिए डिलीट करने के Shift + delete key का इस्तेमाल किया जाता है।
Backspace : बैकस्पेस से बायीं और के अक्षर को हटाने में प्रयोग किया जाता है. यदि बैकस्पेस key को दबाकर रखा जाये तो पूरी लाइन ही डिलीट है।
Delete key : डिलीट key दबाने से दाई और के अक्षर डिलीट होत्ते है, सभी सिलेक्टेड अक्षर मिट जाते है, तथा सभी सिलेक्टेड फाइल्स मिट जाती है।
Spacebar : ये कीबोर्ड के नीचले भाग पर कीबोर्ड की सबसे लम्बी key होती है जो की कीबोर्ड पर horizontally placed होती है। इसको ब्लेंक key भी कहते है क्युंकि इसको एक बार प्रयोग करने पर एक alphabet के बराबर जगह खाली हो जाती है।
Enterkey : सामान्यतया Retrun key भी कहते है।
Enterkey के प्रयोग से cursor अगली लाइन के शुरू में चला जाता है।
इंटरनेट ब्राउज़र में enterkey का प्रयोग टाइप किये गए वर्ड्स को प्रोसेस करने की कमांड देने से सम्बंधित है।
Tab key : इस key का प्रयोग एक word के बराबर का space देने के लिए किया जाता है।
Alt + Tab keys का प्रयोग वर्तमान में मॉनिटर पर चल रही applicaitons के मध्य चुनाव हेतु किया जाता है।
Tab key का प्रयोग से हेरारकी में आइटम या पैराग्राफ के स्तर में बदलाव कर सकते है।
एक बार Tab key का प्रयोग करने पर M S Word में cursor 0.5 इंच आगे बढ़ता है।
Arrowkey : कीबोर्ड के जिन बटनों पर arrow का निशान होता है उनको arrowkeys कहा जाता है।
कॉम्बिनेशन keys : शॉर्टकट तैयार करने के लिए फंक्शन keys के अलावा जिन keys का प्रयोग किया जाता है उनको कॉम्बिनेशन keys कहा जाता है।
फोल्डर या फाइल का नाम देने के लिए सिर्फ alphanumeric keys ( A to Z and 0 to 9) का ही प्रयोग किया जाता है।
फाइल नाम
किसी भी फाइल नाम के दो भाग होते है : - फाइल नाम व एक्सटेंशन नाम
एक्सटेंशन नाम (file Extension name ):
.bmp : पेंट ब्रश की फाइल का एक्सटेंशन नाम है।
.txt : नोटपैड की फाइल का एक्सटेंशन नाम है।
.docx : microsoft office word 2010 की फाइल्स का एक्सटेंसशन नाम है।
.xlsx : microsoft office excel 2010 की फाइल्स का एक्सटेंसशन नाम है।
द. माउस:
कंप्यूटर के अन्य भाग :
स्पीकर, प्रिंटर, स्कैनर, पेन ड्राइव आदि।
Printer (प्रिंटर):
Input और Output Devices के उदहारण
(Input Devices) इनपुट डिवाइस : कंप्यूटर के ऐसे भाग जिनकी सहायता से यूजर कंप्यूटर में कोई डेटा प्रविस्ट करता है। उदहारण के लिए : कीबोर्ड , स्कैनर , माउस, पेन ड्राइव
(Output Devices) आउटपुट डिवाइस : कंप्यूटर के ऐसे भाग जिनकी सहायता से यूजर कंप्यूटर में प्रविस्ट डेटा (data) को सुचना के रूप में देखता है या प्राप्त करता है। उदहारण के लिए : Monitor, स्पीकर, प्रिंटर,
कंप्यूटर के चार मुख्य भाग होते है जैसे CPU, Monitor, Mouse, Keyboard etc.
अ. CPU :
- कंप्यूटर का दिमाग या मस्तिष्क कहलाता है।
- इसको e -brain, Processor , Central Processor या Microprocessor भी कहा जाता है।
- CPU and memory दोनों motherboard पर स्तिथ होती है।
- मदरबोर्ड को सिस्टम बोर्ड या main board भी कहा जाता है।
- विश्व का सबसे पहले processor Intel कंपनी द्वारा 1970 में बनाया गया था।
- CPU कंप्यूटर पर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर से प्राप्त होने वाले सभी निर्देशो की पालना करवाना और उनको नियंत्रित करता है।
- CPU दो भाग होते है :
Arithmatic Logical Unit (ALU) - ये arithmatic और logical कार्य करती है।
Control Unit (CU): ये memory से निर्देशो को decode करके उनकी पलना करवाती है।
अभी वर्तमान में दो प्रकार के CPU चलन में है ३२ bitऔर 64 bit
उदाहरण :Intel और AMD विश्व की अग्रणी प्रोसेसर निर्माता कम्पनिया है। Intel Pentium , Intel dual core, Intel core2duos, Intel i3, Intel i5, Intel i7, AMD A10 series आदि ।
ब. Monitor:
- यह कंप्यूटर की display unit है जो की text , video या photo आदि को स्क्रीन पर डिस्प्ले करता है।
- मॉनिटर का प्राथमिक कार्य है यूजर को सुचना दिखाना।
- monitor का डिस्प्ले LCD या LED का बना होता है।
- पुराने monitors CRT (cathode Ray Tube का बना होता था।
- मॉनिटर का आकार मॉनिटर के विकर्ण या diagonal में मापा जाता है।
- मॉनिटर पर नजर आने वाले आउटपुट को सॉफ्टकॉपी कहा जाता है।
स. कीबोर्ड
- कीबोर्ड टाइपराइटर keys का सेट होता है जो कंप्यूटर में डाटा enter करने के काम आता है।
- कीबोर्ड की सरंचना निर्माण का श्रेय क्रिस्टोफर लॉथम शॉल्स को जाता है
- Original keyboard में 84 keys हुआ करती थी परन्तु एक स्टैण्डर्ड कीबोर्ड पर 101 से 104 बटन होत्ते है।
- बोर्ड के प्रकार : QWERTY , AZERTY व Dvorak keyboard .
- QWERTY कीबोर्ड सबसे ज्यादा काम में लिया जाता है।
- कीबोर्ड पर पाई जाने वाली keys को निम्न तीन भागो में बांटा जा सकता है :-
- Alphanumeric keys : ये अक्षर (letter ) और नंबरों (numbers )keys से मिल कर बनता है।
- Punctuation keys : ये कॉमा, colon , semicolon आदि से मिल कर बनता है।
- Special keys : फंक्शन keys , arrow keys , control keys , Caps lock keys etc
परीक्षा के दृष्टिकोण से Special keys सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।
- फंक्शन keys :ये keys कीबोर्ड के सबसे ऊपरी भाग पर होती है तथा F1 to F12 तक होती है। फंक्शन keys सामान्तया Ctrl key , Alt key , Shift key या windows key के साथ प्रयोग की जाती है या कुछ कम्प्यूटर्स में सीधे भी की जा सकती है।
F 1 : सामन्यताय help key की तरह प्रयोग किया जाता है। windows key + F 1 का प्रयोग करने पर windows help और support centre खुलता है।
F2 : चिन्हित फाइल या फोल्डर का rename करने के लिए, माइक्रोसॉफ्ट word में Ctrl key + F2 इस्तेमाल करने पर प्रिंट preview खुलता है, माइक्रोसॉफ्ट word में Alt key + Ctrl key + F2 इस्तेमाल करने पर document window खुल जाती है।
F3 : search window open करती है।
माइक्रोसॉफ्ट word में Shift key + F 3 प्रयोग करने पर text uper case से lower case में बदल जाता है तथा प्रत्येक word के पहले letter को केपिटल बनाया जा सकता है।
F4 : windows exploer और internet exploer में address bar ओपन करती है।
Alt + F 4 काम में लेने पर currently Active window बंद हो जाती है।
विंडोज को shutdown करने के लिए Alt + F 4 key का प्रयोग किया जाता है।
विंडोज को shutdown करने के लिए Alt + F 4 key का प्रयोग किया जाता है।
F 5 : डेस्कटॉप तथा इंटरनेट ब्राउज़र को reload या Refresh करता है।
माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट में slideshow चालू कर देता है।
माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट में slideshow चालू कर देता है।
F 6 : Ctrl + Shift + F 6 का प्रयोग करने पर नया microsoft word document ओपन कर देता है।
इंटरनेट ब्राउज़र में F 6 key का प्रयोग करने पर माउस cursor सीधा address bar में चला जाता है।
F 7 : सामान्यतया F 7 key माइक्रोसॉफ्ट word और outlook में स्पेलिंग चेक करने या grammer चेक करने में प्रयुकत की जाती है।
Shift + F 7 प्रयोग करने पर highlighted word का Thesaurus check करता है।
F8 : कंप्यूटर के स्टार्ट करते समय F8 का प्रयोग करने पर कंप्यूटर सेफ मोड में चला जाता है। कुछ विंडोज कम्प्यूटर्स में रिकवरी बनाने के लिए भी F8 का प्रयोग किया जाता है।
F9 : माइक्रोसॉफ्ट worddocument को रिफ्रेश करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है। माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में ईमेल भेजने और प्राप्त करने के लिए भी किया जाता है।
F10 :माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में खुली हुई एप्लीकेशन का मेनू बार एक्टिवटे कर देता है।
F10 key highlightened icon , फाइल या इंटरनेट लिंक पर वाही काम करता है जो माउस का राइट क्लिक करता है।
F11 : सभी मॉडर्न इंटरनेट ब्राउज़र को फुल स्क्रीन मोड में चालू करने या फुल स्क्रीन मोड से हटाने में प्रयुक्त की जाती है।
F12 : माइक्रोसॉफ्ट worddocument की Save as window ओपन करने के लिए
Shift + F12 माइक्रोसॉफ्ट worddocument को Save करता है (ठीक उसी तरह जैसे ctrl + S करता है
Capslock key: कीबोर्ड पर टाइप करने वाले सभी फॉण्ट (अक्षर) बड़े हो जाते है।
Homekey : दबाने से कर्सर लाइन के शुरू में पहुंच जाता है।Endkey : दबाने से कर्सर लाइन के अंत में पहुंच जाता है।
Num Lock : नंबर पैड कार्य करने लगता है व निष्क्रिय होने पर एरो keys की तरह कार्य करने लगता है।
Shift key : Capslock के साथ काम करने पर स्माल अक्षर बनता है और capslock के बिना इस्तेमाल करने पर capital लेटर की तरह काम करता है।
विंडोज़ में किसी फाइल या फोल्डर को हमेश के लिए डिलीट करने के Shift + delete key का इस्तेमाल किया जाता है।
Backspace : बैकस्पेस से बायीं और के अक्षर को हटाने में प्रयोग किया जाता है. यदि बैकस्पेस key को दबाकर रखा जाये तो पूरी लाइन ही डिलीट है।
Delete key : डिलीट key दबाने से दाई और के अक्षर डिलीट होत्ते है, सभी सिलेक्टेड अक्षर मिट जाते है, तथा सभी सिलेक्टेड फाइल्स मिट जाती है।
Spacebar : ये कीबोर्ड के नीचले भाग पर कीबोर्ड की सबसे लम्बी key होती है जो की कीबोर्ड पर horizontally placed होती है। इसको ब्लेंक key भी कहते है क्युंकि इसको एक बार प्रयोग करने पर एक alphabet के बराबर जगह खाली हो जाती है।
Enterkey : सामान्यतया Retrun key भी कहते है।
Enterkey के प्रयोग से cursor अगली लाइन के शुरू में चला जाता है।
इंटरनेट ब्राउज़र में enterkey का प्रयोग टाइप किये गए वर्ड्स को प्रोसेस करने की कमांड देने से सम्बंधित है।
Tab key : इस key का प्रयोग एक word के बराबर का space देने के लिए किया जाता है।
Alt + Tab keys का प्रयोग वर्तमान में मॉनिटर पर चल रही applicaitons के मध्य चुनाव हेतु किया जाता है।
Tab key का प्रयोग से हेरारकी में आइटम या पैराग्राफ के स्तर में बदलाव कर सकते है।
एक बार Tab key का प्रयोग करने पर M S Word में cursor 0.5 इंच आगे बढ़ता है।
Arrowkey : कीबोर्ड के जिन बटनों पर arrow का निशान होता है उनको arrowkeys कहा जाता है।
कॉम्बिनेशन keys : शॉर्टकट तैयार करने के लिए फंक्शन keys के अलावा जिन keys का प्रयोग किया जाता है उनको कॉम्बिनेशन keys कहा जाता है।
फोल्डर या फाइल का नाम देने के लिए सिर्फ alphanumeric keys ( A to Z and 0 to 9) का ही प्रयोग किया जाता है।
फाइल नाम
किसी भी फाइल नाम के दो भाग होते है : - फाइल नाम व एक्सटेंशन नाम
एक्सटेंशन नाम (file Extension name ):
.bmp : पेंट ब्रश की फाइल का एक्सटेंशन नाम है।
.txt : नोटपैड की फाइल का एक्सटेंशन नाम है।
.docx : microsoft office word 2010 की फाइल्स का एक्सटेंसशन नाम है।
.xlsx : microsoft office excel 2010 की फाइल्स का एक्सटेंसशन नाम है।
द. माउस:
- डॉक्टर डगलस एन्जेलबार्ट ने माउस का अविष्कार किया था।
- यह एक प्रकार की इंटपुट डिवाइस है।
- माउस को एक Pointing डिवाइस के रूप में जाना जाता है।
- डेस्कटॉप पर दिखाई देने वाला ऐरो पॉइंटर (Arrow Pointer )का नियंत्रण माउस द्वारा किया जाता है।
- ऑपरेटिंग सिस्टम में स्क्रीन के किसी भी भाग तक आसानी से पहुचने में माउस का प्रयोग किया जाता है।
- इसका मुख्या कार्य होता है कंप्यूटर को command देना या आदेश देना, टाइपिंग करने के लिए कर्सर को सम्बंधित जगह पर ले जाना, किसी भी फाइल को सेलेक्ट करना आदि है ।
- माउस के प्रकार: लेज़र , राउंड , रबर बाल व ऑप्टिकल
- mouse सम्बंधित शब्दावली : सिंगल क्लिक, डबल क्लिक, ड्रैग आदि
- माउस का double click करना : किसी भी फाइल को ओपन करने या run करने के लिए किया जाता है। माइक्रोसॉफ्ट वर्ड फाइल में किसी भी वर्ड पर डबल क्लिक करने से वह वर्ड सेलेक्ट हो जाता है।
- माउस का Dragging करना: माउस के बाये बटन को दबाकर माउस को खिसकना।
- सामान्यतया मॉनिटर पर माउस की गतिविधियों को तीर के चिन्ह के माध्यम से देखा जा सकता है
कंप्यूटर के अन्य भाग :
स्पीकर, प्रिंटर, स्कैनर, पेन ड्राइव आदि।
Printer (प्रिंटर):
- डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
- ड्रम प्रिंटर
- इंकजेट प्रिंटर - यह प्रिंटर कागज के ऊपर स्याही से छोटे छोटे बिन्दुओ को अत्यंत तेजी से छिड़क कर डाटा को प्रिंट करता है।
- Laserjet प्रिंटर - यह एक प्रकार का नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटर है। यह सबसे तेजी से काम करने वाला प्रिंटर है
- प्रिंटर पर आने वाली कॉपी को हार्डकॉपी कहा जाता है जबकि मॉनिटर पर नजर आने वाली कॉपी को सॉफ्टकॉपी कहा जाता है।
- रिबन का उपयोग किस प्रिंटर में होता है? डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
- DPI : DPI का मतलब होता है डॉट्स पर इंच (Dots per Inch )
Input और Output Devices के उदहारण
(Input Devices) इनपुट डिवाइस : कंप्यूटर के ऐसे भाग जिनकी सहायता से यूजर कंप्यूटर में कोई डेटा प्रविस्ट करता है। उदहारण के लिए : कीबोर्ड , स्कैनर , माउस, पेन ड्राइव
(Output Devices) आउटपुट डिवाइस : कंप्यूटर के ऐसे भाग जिनकी सहायता से यूजर कंप्यूटर में प्रविस्ट डेटा (data) को सुचना के रूप में देखता है या प्राप्त करता है। उदहारण के लिए : Monitor, स्पीकर, प्रिंटर,
Very helpful matter
ReplyDeleteIt is very helpuful and informative to all startups of computer basics. I recommend it to all beginers to go through before going to examination hall
ReplyDeleteVery good details, sir. Thank you.
ReplyDeleteThank you sir.
ReplyDeleteIt is Very helpful
Thank you sir ji
ReplyDeleteseo and blogging
ReplyDeleteThank you bhai bahut acha jankari diye ho...
ReplyDeleteBahut badhiya laga padh kar
you describe the part of computer very well. keep it up sir ji
ReplyDeleteComputer Technology Tips and Tricks in Hindi
Very nice tips
ReplyDeleteThanks for kindly information
ReplyDeleteVery nice and very helpful
ReplyDeleteNice
ReplyDeletethanks sir
ReplyDeleteThank you for Posting this blog.We are providing wide range of printer accessories & parts online from PARTSBABA. we also deal in different company printer parts like canon, brother, hp etc.
ReplyDeleteThank you . grate information sir,keep doing the grate work.What is the full form of COMPUTER
ReplyDeleteits excellent and useful information,
ReplyDeleteVery good and informative in detail
ReplyDeleteGood Information Gmail This Artical Full Form
ReplyDeleteGood Information Gmail This Artical Full Form
Good Information Gmail This Artical Full Form
Nice
ReplyDeleteGood 👍
ReplyDeleteGood sir
ReplyDeleteNice artical
ReplyDeletebest article. you may like
ReplyDeletecomputer ka avishkar kisne kiya
Best computer courses
Very Nice....... Thanks sir ji
ReplyDeleteSuper Post bro 😊 👍
ReplyDeleteLearn More
CPU क्या है - CPU में पंखा क्यों लगा होता है ?